नागालैंड हिंसा पर अमित शाह ने किया गुमराह दें इस्तीफा:कांग्रेस

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 26 Dec 2021 , 20:57:31 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।कांग्रेस ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने नागालैंड में इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसा को लेकर संसद में गलत बयान दिया है और देश को गुमराह किया है इसलिए झूठ बोलने के लिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और इस मामले की गुवाहाटी उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच होनी चाहिए।

नागालैंड हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित जांच दल के सदस्य अजय कुमार ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मामले को लेकर श्री शाह ने जो बयान दिया वह असत्य और गुमराह करने वाला है।

शाह ने कहा कि जिस वाहन पर गोलियां चलाई गई उसमें उग्रवादियों के होने की सूचना थी इसलिए गोली चलाई गई जबकि ग्रामीणों का कहना है कि वाहन में खदानों में काम करने वाले गांव के लोग थे और उनके वाहन को विस्फोट कर उड़ा गया था।

उन्होंने कहा कि श्री शाह ने संसद में कहा कि उन्होंने मामले की विशेष जांच दल- एसआई टी से उन्होंने जांच कराने के आदेश दिए है जबकि एसआईटी के गठन का आदेश नागालैंड सरकार ने दिया था।

कांग्रेस नेता ने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए और घायलों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की। उनका कहना था कि राज्य सरकार ने पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है लेकिन पीड़ित परिवारों ने उसे लेने से इनकार कर दिया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान