नाबालिक युवती डेढ़ साल से थी हवस की शिकार चार महीने की हुई गर्भवती

प्रदीप पंडित, बुलंदशहर | ब्यूरो रिपोर्ट
Updated: 03 Oct 2020 , 15:19:26 PM
  • Share With



बुलंदशहर (यूपी) बेटियां अपने ही देश में सुरक्षित नहीं रही निर्भया दामिनी को न्याय तो मिला लेकिन आत्मा को शांति नहीं क्या फायदा उस न्याय का जहां हर रोज देश कि बेटियां हाथरस की निर्भया बलरामपुर की दामिनी बन रही है। उत्तर प्रदेश में गुंडाराज और जंगलराज, राह चलती बेटियों के लिए खतरे का सबब बन गया है बेटियां अपने ही शहर में सुरक्षित नहीं है वही उत्तर प्रदेश में लगातार चले आ रहे रेप की वारदातों ने उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करने शुरू कर दिया है।

ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली रेप घटना की खबर उत्तर प्रदेश बुलंशहर के ककोड़ कोतवाली क्षेत्र का है जहां नाबालिक दलित 16 वर्षीय युवती को तीन बदमाशों ने डेढ़ साल के अंदर ना जाने कई बार हवस का शिकार बनाया जिसके चलते युवती अब 4 महीने बाद गर्भवती हो गई है बदमाशों की दरिंदगी की शिकायत युवती ने बुलंदशहर के एसएसपी से व्हाट्सएप के जरिए की पीड़िता की तहरीर पर बुलंदशहर के एसएसपी बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा जिसके आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है।

पीड़िता का परिवार शोक में डूबा हुआ है यदि उनकी आजीविका की बात करें तो परिजन खेतों में मजदूरी कर पालन पोषण करता है इसके अतिरिक्त भरण पोषण करने का अन्य विकल्प नहीं है और पीड़िता का आरोप है कि डेढ़ साल पहले गांव के ही ठाकुर बिरादरी के श्रीचंद ने अपनी हवस का शिकार बनाया जिसके बाद पीड़िता को डरा धमकाकर पीड़िता के पिता को मारपीट कर थाने में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी और पीड़िता को चेतावनी दे दी इतना ही नहीं 7 महीने पहले ही बलवीर ने पीड़िता को खेत में अकेला देख अपनी हवस को अंजाम दिया।

वह युवती को जब जब अकेला पाता तब तब अपनी दरिंदगी को अंजाम देता रेप पीड़िता 4 महीने से गर्भवती है और परिजनों का कहना है कि जब जब वह अपनी बेटी के साथ हो रही दरिंदगी की शिकायत दर्ज करवाने जाते हैं तो उन्हें पीटकर धमकी दी जाती है साथ ही पीड़िता को भी बार-बार हवस का शिकार बनाया जाता है। रेप की घटना आज के समय में माने तो घर घर की कहानी बन चुकी है आए दिन रेप जैसी घटनाओं की खबरें सुर्खियों में बनी रहती है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान