नारद घोटाले में आरोपित सांसदों पर जल्द होगा फैसला : बिरला

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 19 Jun 2021 , 14:23:11 PM
  • Share With



नयी दिल्ली लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल के नारद घोटाले में नामित तृणमूल कांग्रस के सांसदों के मामले में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

श्री बिरला ने 17वीं लोकसभा के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में एक सवाल पर कहा कि नारद घोटाले के मामले में जांच समिति के दो विशेषज्ञों की अलग अलग राय सामने आयी है। इसलिए इस मामले को विधि विभाग को आगे की जांच के लिए भेजा गया है। विधि विभाग ये भी तय करेगा कि इस बारे में कोई निर्णय लोकसभा अध्यक्ष को लेना या लोकपाल को।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय जल्द हो जाने की आशा है और उसके बाद वह भी अपना फैसला दे देंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस मामले में अब ज्यादा देरी नहीं होगी।

लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता को नामित किये जाने के मामले के जल्दबाजी के बारे में पूछे जाने पर श्री बिरला ने कहा कि पार्टी के सचेतक ने लोकसभा सचिवालय को संसदीय दल के नेता को बदले जाने की प्रक्रिया का विवरण देते हुए विधिवत सूचना दी थी, उस समय तक उन्हें किसी तरह का विरोध पत्र प्राप्त नहीं हुआ था। इसलिए तुरंत फैसला ले लिया गया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान