नेहरू का नाम लेकर कमियों को छुपा रहे हैं मोदी : कांग्रेस

पब्लिक एशिया ब्यूरो | पब्लिक एशिया
Updated: 08 Feb 2022 , 19:31:50 PM
  • Share With



नयी दिल्ली | कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दो दिनों से संसद में लगातार कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं और पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम लेकर अपनी नाकामियों को छिपाने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस के त्रिपुरा प्रभारी महासचिव अजय कुमार ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सोमवार को लोकसभा और आज राज्यसभा में कांग्रेस पर हमले किए और पंडित नेहरू का नाम लेकर कमियों को छिपाने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी के शासन में देश में गरीबी लगातार बढ़ रही है और लोग बेरोजगार हो रहे हैं। गांव की समृद्धि के लिए जिस मनरेगा की संकल्पना कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने की थी उसको मोदी सरकार खत्म करना चाहती है और इसलिए वह मनरेगा के बजट में लगातार कटौती कर रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सिर्फ कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा हो रहा है जिनकी कमाई देश के बजट के करीब पहुंच गई है जबकि महज 20 हज़ार रुपए महीने कमाने वाले व्यक्ति को अमीरों की श्रेणी में शामिल किया जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव ने आश्चर्य जताया कि श्री मोदी अपनी नाकामयाबी पर पर्दा डालने के किए उन नेहरू जी के नाम पर राजनीति कर रहे हैं जिनका निधन छह दशक पहले हो गया था। उनका कहना था कि इस तरह की बात सिर्फ कमजोर प्रधानमंत्री ही कर सकता है और श्री मोदी अत्यधिक कमजोर प्रधानमंत्री हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान