नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों से सतर्क रहें बेराजगार युवकः सज्जनार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 17 Jul 2021 , 16:28:30 PM
  • Share With



हैदराबाद, तेलंगाना में साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने शनिवार को बेरोजगार युवकों को आगाह किया कि वे नौकरी में ठगी करने वालों से सावधान रहें।
 सज्जनार ने कहा कि हम अक्सर कई बेरोजगार युवाओं को सरकारी सेवाओं या कॉर्पोरेट क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम धोखेबाजी के मामले देखते हैं। बेरोजगार युवकों की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए ठग जालसाज फर्जी कंपनियां बनाकर अखबारों तथा टेलीविजन में आकर्षक विज्ञापन देते हैं और बेरोजगार युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसके बाद बेरोजगार युवकों से जमानत राशि/सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर पैसे जमा कर उन्हें ठगते हैं।
उन्होंने बताया कि साइबराबाद पुलिस की अपराध शाखा को वर्क फॉर होम के नाम पर धोखाधड़ी की कई शिकायतें मिली हैं। उनका उदेश्य नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी रोकना तथा वैसे युवकों को आगाह करना है, जो नौकरी के लिए वेबसाइट पर अपना बायोडाटा पोस्ट करते हैं।
  सज्जनार ने कहा कि धोखेबाज बेरोजगार युवकों से विदेश में नौकरी के लिए फर्जी नौकरी वीजा, कंपनी में प्रशिक्षण और रोजगार, विदेश में रोजगार, डाटा वेयरहाउसिंग कार्य, रेलवे भर्ती के नाम पर ठगी, प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों में रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी के कुछ मामलों का हवाला दिया।
उन्होंने बेरोजगार युवकों सलाह दी कि जब तक पूरी तरह से सत्यापित न हो जाए, नौकरी के लिए किसी भी कॉल को स्वीकार न करें और न ही धोखेबाजों द्वारा उल्लिखित किसी भी संदिग्ध वेबसाइट पर पंजीकरण करें। धोखेबाजों द्वारा भेजे जाने वाले किसी भी वेबसाइट लिंक पर लॉग इन न करें और न ही पंजीकरण शुल्क के लिए पैसे दें।
उन्होंने कहा, “ यदि आपको किसी धोखेबाज पर संदेह है, तो साइबराबाद साइबर अपराध पुलिस को 9490617310 कॉल करें या व्हाट्सएप नंबर 9490617444 पर व्हाट्सएप करें।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान