नौकरी दिलाने के नाम पर तीस लाख रूपये की ठगी करने वाले मास्टर माइंड ने दी पत्रकार को धमकी

अशोक पाठक | पब्लिक एशिया
Updated: 30 Sep 2021 , 19:46:53 PM
  • Share With



धानेपुर, गोंडा : कस्बा बाबागंज क्षेत्र के ग्राम सतनामी पुरवा के रहने वाले अवधेश कुमार उर्फ़ दीपू मिश्रा ने लखनऊ के रहने वाले एक सख्श से अलग अलग आठ लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर तीस लाख रूपये की ठगी कर ली इत्तफ़ाकन धानेपुर क्षेत्र के पत्रकार प्रदीप शुक्ला ठगी के शिकार के रिस्तेदार निकले तो उन्होने पत्रकार के घर पहुंच कर सारी बात बताई और रूपये वापसी के लिए सहयोग की मांग उसके बाद प्रदीप ने दीपू से सम्पर्क साथ तो उसने मिल कर बात करने की बात कही करीब एक माह तक तक रूपये वापिसी के टालमटोल करता है, आज कल परसों  के वादे के बीच कई बार उसने मामले से दूर रहने की हिदायत भी दी जिस पत्रकार ने कहा की अगर रूपये वापिस नही किये गए तो मजबूरन पुलिस कम्प्लेंट और मिडिया में प्रकाशन कराया जाएगा। जिस पर दीपू से पत्रकार के घर 25 सितम्बर को पहुंच कर धमकी दी थी की अगर मामला आगे बढ़ा तो आपके लिए ठीक नही होगा। उसके बाद उसने फेसबुक पर भी सांकेतिक रूप से खबर प्रकाशन के बाद प्रसाद खिलाने की धमकी से भय व्याप्त करने की कोशिश की गयी है। पत्रकार प्रदीप शुक्ला काफी दिनों से बीमार चल रहे थे चार दिनों तक हॉस्पिटलाइज्ड रहने के बाद डिस्चॉर्ज होते ही उन्होंने दीपू द्वारा धमकी दिए जाने का शिकायती पत्र थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय को दे कर कार्यवाही की मांग की है साथ यह भी कहा है की यदि मेरे साथ कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी जालसाज अवधेश कुमार उर्फ़ दीपू मिश्रा की होगी। बताते चलें की इससे पूर्व नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में 21 मार्च को बहराइच पुलिस द्वारा अवधेश और उसके साथियो को गिरफ्तार किया गया था जिसकी खबर प्रदीप शुक्ला द्वारा प्रकाशित की गयी थी जिससे वो पहले से ही नाराज था अब दूसरे मामले में भी संलिप्तता के बाद उसकी नाराजगी और बढ़ गयी है जिससे आंशका जताई जा रही है की अपराधी प्रवृत्ति का अवधेश पत्रकार को क्षति पहुंचा सकता है।
Attachments area




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान