नौजवानों को रोजगार ना देने पर विरोध करते हुए भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

अदनान | रिपोर्टर
Updated: 24 Sep 2020 , 18:10:38 PM
  • Share With



ASP राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शैखर आज़ाद के आदेश पर भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी अमरोहा ने ज़िला अधिकारी अमरोहा कार्यालय पर निजीकरण के विरोध किसानों विरोधी काले बिल के विरोध नोजवानों को रोज़गार नही देने के विरोध करते हूवे,.अपनी मांगो का एक ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति के नाम सोपा, इस मौके पर नवैद अयाज़ ने कहा उधोगपतियों के हाथों देश को बेचा जा रहा है, निजीकरण से देश की बेशकीमती विभाग को मोदी के कारीबी माने जाने वाले लोग ही खरीद रहे है, इस खैल में सरकारी रोज़गार तेज़ी से घट रहे है,डिग्री लिए नोजवान रोज़गार के लिए भटक रहे है आत्मा हत्या भी कर रहे है, ज़िला अध्यक्ष पुष्पेंद्र राडा ने कहा निजीकरण एक देश विरोधि अभियान बन गया है,आज़ाद समाज पार्टी इसका विरोध करती है, ज़िला प्रभारी अभिषेक सिंह भारती व दीवेन्द्र गुज्जर  ने कहा चन्द्र शैखर आज़ाद  निजीकरण के विरोध शुरू कर चुके है जल्द ही निजीकरण के खिलाफ आन्दोलन करेंगे, अबरार चौधरी  ने कहा निजीकरण से हमारा भारत उधोगपतियों को बेचा जा रहा है ज़िला सचिव गुलज़ार चौधरी ने निजीकरण को देश विरोधी काम अभियान बताया, इस मौके पर ज़िला उप अध्यक्ष रवि जाटव, विधान सभा अमरोहा आसिर पाशा,ज़िला उपअध्यक्ष अकबर अली, इसरार ई०, एड० अशरफ अली, एड० फराहींन मंसुरी, सलीम अन्सारी, इदरीस सलमानी, फैज़ सिद्दीकी,हाजी तारीख, इरशाद खान, खिसाल खान, शुऐब शराफ़त, सलमान इदरीसी, समीर, भीम सागर विनय जाटव, धर्मी सिंह, आदेश सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता  मौजूद रहे





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान