न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री की चौखट पर दूंगी दस्तक :रीता

Avaneesh Kuma | Public Asia
Updated: 14 Sep 2021 , 19:33:49 PM
  • Share With



फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच क्रिया को रोकने के लिए प्रत्येक घर सरकारी शौचालय बनाने के आदेश पारित किए हैं किंतु इस जनपद इस सदर तहसील के अंतर्गत आने वाली सोनही ग्राम सभा की एक महिला ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी जमीन पर प्रधानमंत्री योजना के तहत शौचालय पास करके बनवा लिया है किंतु चुनावी रंजिश के चलते महिला ग्राम प्रधान के देवर और सेक्रेटरी तथा लेखपाल शौचालय को गिराने की धमकी दे रहे हैं

जबकि उपरोक्त शौचालय का मामला न्यायालय में विचाराधीन है तथा कोतवाली सोनही ग्रामसभा निवासी नरेश श्रीवास्तव की पत्नी रीता श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम प्रधान सोनी यादव द्वारा खरंजा लगवाया गया है तथा उसने अपनी जमीन पर शौचालय पास करके बनवा लिया है जो प्रधानमंत्री योजना के तहत बनी हुई है उपरोक्त शौचालय सेक्रेटरी व प्रधान व ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा पास की गई है इतना ही नहीं सेक्रेटरी द्वारा खड़े होकर उनका शौचालय बनवाया गया था चुनावी रंजिश के कारण प्रधान का देवर कमलेश यादव व अन्य कई लोग साजिश के तहत शौचालय गिराना चाहते हैं पीड़ित महिला ने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान