न्यू इंडिया वैश्विक प्लेटफार्म में मजबूत उपस्थित दर्ज करा रहा है: अडाणी

SWATI VERMA | PUBLIC ASIA
Updated: 03 Jun 2022 , 21:20:41 PM
  • Share With



लखनऊ।अडाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संतुलित और समावेशी विकास की दिशा में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और तमाम वैश्विक प्लेटफार्म पर अपनी मजबूत उपस्थित दर्ज करा रहा है।

यूपी इंवेस्टर समिट की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुये अडाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नये भारत और नये उत्तर प्रदेश के निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। विकास के गुजरात माॅडल को उत्तर प्रदेश ने आत्मसात किया है जिसका अनुसरण अन्य राज्यों में भी किये जाने की जरूरत है।

उन्होने कहा कि देश की 16 फीसदी आबादी का नेतृत्व करने वाले उत्तर प्रदेश बेहतर कानून व्यवस्था और सुशासन के बल पर भारत का सर्वोत्तम राज्य बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच, अनुशासित जीवनशैली और कार्य के प्रति निष्ठा का भाव इसमे अहम योगदान है।

अडाणी ने कहा कि हम यूपी डिफेंस कारिडोर में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा निवेश करने जा रहे है। कानपुर में आयुध निर्माण की परियोजना स्थापित की जायेगी जो दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा आयुध केन्द्र होगा। उन्होने कहा कि हम 70 हजार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश यूपी में करने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इससे 30 हजार नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इनमे से 11 हजार करोड़ रूपये ट्रांसमीशन,हरित ऊर्जा,जल, और डेटा सेंटर बिजनेस के क्षेत्र में निवेश किये जा चुके है। हम 24 हजार करोड़ रूपये सड़क और परिवहन के क्षेत्र में निवेश करेंगे जबकि 35 हजार करोड़ रूपये बहुउद्देश्यीय लाजिस्टिक और रक्षा क्षेत्र में निवेश किये जायेंगे।

उन्होने कहा कि हमारा भारी निवेश दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश दुनिया में आर्थिक क्षेत्र में मिसाल बन चुका है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान