पंचायत, निकाय चुनाव में भाजपा, जजपा उम्मीदवारों का बहिष्कार करेंगे किसान

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Jul 2021 , 18:38:12 PM
  • Share With



जींद, हरियाणा के आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में किसानों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व जननायक जनता पार्टी (जजपा) के उम्मीदवारों के बहिष्कार की घोषणा आज की।
यह फैसला हरियाणा के जींद जिले के उचाना में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिलाध्यक्ष आजाद पालवां की अध्यक्षता में नई अनाज मंडी में हुई किसान पंचायत में लिया गया।
किसान पंचायत में नए कृषि कानूनों को वापसी, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद का कानून, ट्यूबवेल कनेक्शनों को जल्द जारी करने समेत नौ प्रस्ताव पारित किए गए।
इसीके साथ किसान पंचायत में दिल्ली सीमा पर चल रहे धरनों पर अनाज व्यवस्था करने और भागीदारी बढ़ाने के लिए गांवों में कमेटियां गठित करने का फैसला लिया गया।
पंचायत में पारित प्रस्तावों में प्रदेश सरकार के नये सार्वजनिक संपत्ति क्षति पूर्ति कानून की वापसी की भी मांग शामिल है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान