पंचायत चुनाव की मतगणना में लगे रोक : तिवारी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 30 Apr 2021 , 14:41:53 PM
  • Share With



औरैया। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पंचायत चुनावों की ड्यूटी में लगे कुछ कर्मचारी, शिक्षक और जूनियर इंजीनियर्स की कोरोना संक्रमण से हुयी मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुये सरकार से मतगणना में राेक लगाने की मांग की है।
परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने बयान जारी कर कर्मचारियों व उनके परिजनों की हो रही मौत पर चिंता जतायी और कहा कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले अब तक लगभग 750 कर्मियों की मौते होने की सूचना प्राप्त हो हुई है, जिसमें उनके परिवारों की मौत अभी सम्मिलित नहीं है। लम्बे अरसे से परिषद सरकार और निर्वाचन आयोग को कोविड गाइड लाइन के अनुपालन व अगले चरणों के मतदान रोकने की मांग कर चुका है पर उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि अब भी समय है कि मतगणना का कार्यक्रम कुछ समय के लिए टाल दिया जाए। एक तरफ पांच लोगों को एक साथ खड़े होने पर पाबंदी लगाई जा रही है दूसरी तरफ सैकड़ों हजारों लोगों को बिना संसाधन, बिना सोशल डिस्टेसिंग, बिना सैनेटारइजेशन प्रशिक्षण और मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई‌ गयी, ऐसी ही स्थिति अभी मतगणना के दौरान उत्पन्न होगी।
श्री तिवारी ने मांग की कि सरकार को चाहिए कि जिन शासकीय सेवकों की मौत हुई है उनके परिजनों को बिना लम्बी प्रक्रिया अपनाए तत्काल पचास-पचास लाख का मुआवजा उपलब्ध कराये।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान