पंजाब फ्रंटियर ने जीती बीएसएफ की 46वीं इंटर फ्रंटियर हॉकी प्रतियोगिता

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 13 Jul 2023 , 19:09:19 PM
  • Share With



 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पंजाब फ्रंटियर ने 46वीं बीएसएफ इंटर फ्रंटियर हॉकी प्रतियोगिता – 2023 जीत ली है।
मुख्यालय बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर जालंधर में 10 से 13 जुलाई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के
11 फ्रंटियर्स की टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता गुरुवार को पंजाब फ्रंटियर के विजेता, जम्मू फ्रंटियर के उपविजेता और साउथ बंगाल फ्रंटियर के तीसरे स्थान हासिल करने के साथ संपन्न हुई।
प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को हॉकी टर्फ ग्राउंड, अश्विनी स्टेडियम, बीएसएफ कैंपस, जालंधर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री पी वी राम शास्त्री, आईपीएस, एसडीजी बीएसएफ (पश्चिमी कमान) और सम्मानित अतिथि श्री आज़ाद सिंह मलिक आईजी बीएसएफ, एसटीसी खड़कां, श्री अतुल फुल्ज़ेले, आईपीएस, आईजी बीएसएफ, पंजाब फ्रंटियर और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के अन्य खिलाड़ी और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने पंजाब फ्रंटियर टीम को विजेता ट्रॉफी, जम्मू फ्रंटियर टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की और सच्ची खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी टीमों की सराहना की। महानिरीक्षक, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने शीर्ष तीन टीमों के टीम सदस्यों को पदक और ‘सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट’ वितरित किए। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को बधाई दी और टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए आयोजकों के ठोस प्रयासों की सराहना की।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान