पंजाब में कोरोना से कल 23 लोगों की मौत

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 03 Feb 2022 , 18:11:44 PM
  • Share With



चंडीगढ़़ ।  जाब में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कल एक दिन में 23 लोगों की मौत हो गयी तथा 1730 नये पाजिटिव मामले सामने आये । 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार कल चौबीस घंटों में राज्य में 23 मरीजों की मौत के साथ राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 17320 तक पहुंच गयी है तथा पाजिटिव मामले सात लाख से अधिक हो गये हैं । राज्य में अब तक सक्रिय मरीज 17750 हो गये हैं और सात लाख 11 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी ।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल गंभीर मरीजों की संख्या 80 तथा आक्सीजन सपोर्ट पर 894 मरीज हैं। अब तक एक करोड़ 78 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं । कोरोना पर काबू पाने के लिये सरकार ने कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिये हैं तथा चुनाव के दौरान भी सभी दल इसकी पालना करने का प्रयास कर रहे हैं।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान