पंडितों के दर्द की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती भाजपा:कांग्रेस

NEESHANT VATS | PUBLIC ASIA
Updated: 19 Mar 2022 , 15:24:46 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिम्मेदार है और वह चाहे कितना भी नाटक कर ले लेकिन कश्मीरी पंडितों को दिए दर्द की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।

पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीरी पंडितों के दर्द के लिए भाजपा जिम्मेदार गुनाहगार है क्योंकि वह उस समय केंद्र में सरकार को समर्थन दे रही थी और उसने कश्मीरी पंडितों की लिए कुछ नहीं किया। इस बीच कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने भी कहा कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को लेकर जो फिल्म बनाई गई है वह प्रोपेगेंडा है और उसमें तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास हुआ है।

कांग्रेस ने अपने अधिकारिक पेज पर ट्वीट किया, “कश्मीरी पंडितों के नाम पर भाजपा जितनी मर्जी राजनीति कर ले, आँसू बहाने का ढोंग कर ले। मगर अपने गुनाह को छिपा नहीं पाएगी। वीपी सिंह सरकार में सत्ता की साझीदार भाजपा कश्मीरी पंडितों के दर्द की जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।”

 रमेश ने कहा, “कुछ फिल्में बदलाव के लिए प्रेरित करती है। कश्मीर फाइल्स नफरत को उकसाती हैं। सत्य न्याय, पुनर्वास, मेल-मिलाप और शांति की ओर ले जा सकता है। प्रचार तथ्यों से छेड़छाड़ करता है, गुस्से को भड़काता है और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए इतिहास को भी तोड़-मरोड़ कर पेश करता है। राजनेता घाव भरते हैं। प्रचारक फूट डालो और राज करो के लिए भय के माहौल में पूर्वाग्रह का फायदा उठाते हैं।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान