पटना हादसा:कंकड़बाग के रामलखन पथ पर क्रेन से टकराई ऑटो,सात लोगों की मौत

स्वाति वर्मा | पब्लिक एशिया
Updated: 16 Apr 2024 , 13:01:29 PM
  • Share With



पटना। बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. क्रेन से ऑटो टकराने के कारण हुए इस हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यहां कंकड़बाग पुलिस मुख्यालय क्षेत्र के न्यू डिटोर पर रामलखन वे मोड़ के पास एक क्रेन ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो में आठ लोग सवार थे. इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

अस्पताल ले जाते समय तीन अन्य घायलों की मौत हो गई। साथ ही एक और युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ऑटो कार्ट मीठापुर से जीरो माइल की ओर जा रहा था, तभी मेट्रो विकास कार्य में लगी क्रेन से टकरा गया. इधर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. घटना के बाद ऑटो चालक अचानक चला गया यह महत्वपूर्ण हादसा पटना न्यू डिटोर पर हुआ. हादसे में पिता-पुत्र, पति-पत्नी और पोते समेत कुल सात लोगों की जान चली गई। घटना कंकड़बाग पुलिस मुख्यालय क्षेत्र के मोड़ पर स्थित स्लैम लखन वे पर हुई. दिन की शुरुआत में करीब 3:44 बजे मेट्रो किनारे क्रेन से पटना मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा था।

 इसी दौरान पुराने ट्रांसपोर्ट स्टैंड की ओर से आ रहा एक ऑटो ठेला क्रेन से टकरा गया। कुल 8 लोग ताल पर जा रहे थे, जिनमें से 3 मौके पर ही गुजर गए। जबकि चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हद दर्जे की दिखी लापरवाही, सीसीटीवी में खुली पोल बताया जा रहा है कि विकास कार्य के दौरान लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पटना मेट्रो के लंबे समय तक संचालन के दौरान क्रेन के आसपास कोई गेटकीपर मौजूद नहीं था. घटना के बाद क्रेन चालक बिना किसी को बताए क्रेन लेकर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें क्रेन मेट्रो का काम करती हुई नजर आई। इसी दौरान यह हादसा हुआ. आपको बता दें कि घटना के तहत मोतिहारी रोहतास नेपाल के लोग ऑटो ठेले से पटना चौराहे से जीरो माइल स्थित ट्रांसपोर्ट स्टैंड की ओर उतर रहे थे।

 इसी क्रम में स्लैम कृष्णा नगर साइड पर यह हादसा हुआ। पटना हादसे में मृतकों की सूची व्यक्तियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम इस प्रकार हैं। पिंकी सरन (28) और अभिनंदन (5) मोतिहारी इलाके के सेमरा सकरदिरा के रहने वाले हैं। लक्ष्मण दास नेपाल के जलेसर धाम के रहने वाले हैं। उपेन्द्र कुमार बैठा (38) रोहतास इलाके के प्रेमपुर पतारी कस्बे के रहने वाले हैं। बैठा सासाराम से आ रहा था. अन्य तीन दिवंगत लोगों का चरित्र फिलहाल ज्ञात नहीं है। अनीसाबाद से बैठी थी पिंकी जानकारी के मुताबिक, पिंकी सारण पटना के अनीसाबाद में बीट पर जा रही थी।

 हालांकि बैठा ट्रांसपोर्ट स्टैंड के पास से ही उपेन्द्र कुमार एक ठेला पर सवार हो गये. फिलहाल जानकारी मिल रही है कि बीट का ड्राइवर भी भाग रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी और ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. मेट्रो कार्य में शामिल क्रेन और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। साथ ही दिवंगत की मौत के बाद पीएमसीएच, पटना में इलाज कराया जा रहा है.





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान