पत्रकार की सरेआम पिटाई से खुली भाजपा के गुंडाराज की पोल: प्रियंका

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 10 Jul 2021 , 17:52:15 PM
  • Share With



लखनऊ उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्रकार की पिटाई के मामले का हवाला देते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कटाक्ष किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारी का सरेआम पत्रकारों को पीटना भाजपा सरकार के गुंडा राज की कलई खोलता है।

श्रीमती वाड्रा ने शनिवार को अपने फेसबुक वाल पर पत्रकार की पिटाई का वीडियो साझा करते हुये लिखा “ यूपी के सीएम साहब कहते थे कि ‘गुंडे प्रदेश छोड़ चुके हैं’, लेकिन उनके शासन का ‘चमत्कार’ देखिए कि प्रशासन खुद गुंडई पर उतर आया है और भाजपा के गुंडों के साथ मिलकर पत्रकारों को पीट रहा है। इन चुनावों में भाजपा सरकार की कलई खुल गई है। पूरा जंगलराज है।”

गौरतलब है कि उन्नाव के मियागंज विकासखंड में ब्लाक प्रमुख चुनाव का कवरेज करने गये एक पत्रकार कृष्णा तिवारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने दिव्यांशु पटेल ने मारपीट की। इस घटना में उसका मोबाइल फोन टूट गया और उसे चोटे आयी। पत्रकार का आरोप है कि मारपीट में एक सफेदपोश नेता ने भी उसके साथ मारपीट की और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। घटना से आक्रोशित पत्रकारों ने धरना दिया और नारेबाजी की। पत्रकार का कहना है कि मुख्य विकास अधिकारी उसे अच्छी तरह जानते है क्योंकि कई प्रेस कांफ्रेंस में उनका आमना सामना हो चुका है। वह खुद के पत्रकार होने की दुहाई देता रहा मगर उन्होने नहीं सुनी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान