परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर दिया धरना

अनुराग रामसिंह | विशेष संवाददाता
Updated: 30 Jun 2021 , 17:35:55 PM
  • Share With



अजमेर राजस्थान में अजमेर स्थित राजस्थान लोकसेवा आयोग मुख्यालय के बाहर बेरोजगारों ने अपने अन्तिम परीक्षा परिणाम और नियुक्ति की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया।
कृषि व्याख्याता भर्ती. 2018 के अभ्यर्थियों तथा स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 के अभ्यर्थियों ने सयुंक्त रूप से मुख्यालय के बाहर हाथों में तख्तियां, बैनर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अन्तिम परिणाम जारी करने और नियुक्ति दिये जाने की मांग की।
अभ्यर्थियों ने कहा कि अन्य विषयों से जुड़े अभ्यर्थियों के परिणाम चार माह पहले ही जारी कर पदस्थापना कराई जा चुकी लेकिन हमारे मामले में आयोग उदासीनता अपना रहा है जिससे हमें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग की है कि तुरंत प्रभाव से परिणाम जारी कर बीकानेर भिजवायें जाये ताकि काऊंसिल के बाद पदस्थापन हो सके और हमारी बेरोजगारी दूर हो सके।
अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो अनिश्चितकाल धरना शुरू किया जायेगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान