पहले एफआईएच हॉकी महिला नेशंस कप की मेजबानी करेगा स्पेन

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 08 Jul 2021 , 18:16:55 PM
  • Share With



लुसाने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने पहले एफआईएच हॉकी महिला नेशंस कप की मेजबानी स्पेन को सौंपी है। टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 17 दिसंबर 2022 तक स्पेन के वालेंसिया शहर में होगा। स्पेन को मेजबानी सौंप कर ईबी ने एफआईएच टूर्नामेंटों की बोली के लिए बनाई गई टास्क फोर्स की सिफारिश का पालन किया है, जिसमें सभी पांच महाद्वीपीय संघों के ईबी सदस्य शामिल हैं।

इस नए वार्षिक आयोजन का उद्देश्य एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भाग न लेने वाली सर्वश्रेष्ठ रैंक वाली टीमों को शीर्ष-स्तरीय प्रतियोगिता की पेशकश करना है और विजेता टीम को अगले सीजन में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में पदोन्नत होने का विकल्प देना है, इसलिए एफआईएच हॉकी नेशंस कप एफआईएच हॉकी प्रो लीग के लिए पदोन्नति-निर्वासन सिद्धांत की शुरुआत का प्रतीक है, जिसमें पहले एफआईएच हॉकी नेशंस कप की विजेता टीम को 2023/24 एफआईएच हॉकी प्रो लीग में पदोन्नत होने का मौका मिलेगा। बशर्ते वे इसके लिए आवश्यक जरूरतों को पूरा करें।

आठ टीमें स्पेन, कनाडा, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, कोरिया और दक्षिण अफ्रीका एफआईएच हॉकी नेशंस कप के पहले संस्करण में भाग लेंगी, जिन्होंने 31 मई 2021 की एफआईएच विश्व रैंकिंग में अपनी स्थिति के आधार पर क्वालीफाई किया है।

एफआईएच के मुुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थिएरी वेइल ने एक बयान में कहा, “ एफआईएच की ओर से मैं एफआईएच हॉकी महिला नेशंस कप के इस उद्घाटन संस्करण की मेजबानी करने के लिए रॉयल स्पैनिश हॉकी महासंघ को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हमारे पोर्टफोलियो में एक नई प्रतियोगिता है जो हमारे खेल में और उत्साह लाएगा। एफआईएच हॉकी प्रो लीग में एक जगह से कम कुछ भी दांव पर नहीं है। यह उत्कृष्ट टीमों के बीच शानदार और कांटे के मुकाबलों का एक मंच है। यह सच में दुनिया भर में हमारे खेल के विकास के लिए अच्छा है। ”

रॉयल स्पैनिश हॉकी महासंघ के अध्यक्ष सैंटियागो देओ ने कहा, “ हमें बहुत खुशी है कि एफआईएच ने हमें एफआईएच हॉकी महिला नेशंस कप की मेजबानी दी है। यह एक और महान महिला हॉकी प्रतियोगिता है जिसका आयोजन हम अपने देश में कर सकेंगे। हमें मेजबान के रूप में चुने जाने पर गर्व है और हम बहुत आभारी हैं। यह महिला टीम के लिए एफआईएच हॉकी प्रो लीग के लिए क्वालीफाई करने और पुरुष टीम की तरह इस महान हॉकी प्रतियोगिता को खेलने का अवसर है। ”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान