पहले प्यार की पहली डेट में अपने पार्टनर को कैसे इंप्रेस करे

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 05 Oct 2020 , 14:55:55 PM
  • Share With



नई दिल्ली। प्यार के एहसास में बोहोत सी उलझने होती है हम प्यार में कभी मौन, तो कभी बोल खो जाते है अपने आप की खबर नहीं रह जाती और अपना अस्तित्व भी किसी और में सिमटा चला जाता है पहले प्यार के दौरान सारी बातें मन ही मन में चलने लगती है न तुम कुछ कहो, न मैं कुछ कहूँ। ऐसा ही कुछ-कुछ होता है जब प्रेम होता है। एक मुलाकात में पूरी जिंदगी बदल जाती है उसका जिक्र होते ही चेहरे पर शर्म की लाली छा जाती है इसका जिक्र छिड़ते ही प्यार की खुशबू आ जाती है आप प्यार की प्लानिंग नहीं करते या खुद ब खुद होता है जिसे ना तो आप कंट्रोल कर सकते हैं नाही अपने साथी को फोर्स कर सकते हैं ऐसे ही पहला प्यार करता है।

दिन बीते चले जाते हैं आखिर फिर वह मिलन की घड़ी आती है जब हम मन ही मन बेचैन होते हैं घबरा जाते हैं पहली मुलाकात में इंप्रेशन अच्छा हो यह सोचते हैं वैसे प्यार की माने तो पहला प्यार और पहली डेट प्रेम संबंध में बंधने वाले एक दूसरे के लिए बेहद खास होती है लेकिन चुनौती इंप्रेशन जमाने की रह जाती है पर यह आसान नहीं होता क्योंकि हम सामने वाले को अच्छी तरह नहीं जानते उसके मन और पसंद के अनुसार ही उन्हें स्पेशल फील करवाना होता है ताकि फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा रहे।

वैसे तो डेट से पहले हम पार्टनर से फोन पर कई बार बात कर चुके होते हैं लेकिन मुलाकात की एक अलग ही अहमियत होती है जिस दौरान हम मन ही मन बेचैन हो जाते हैं घबरा जाते हैं जब मिलन की घड़ी आती है तो हमारे मन में अनेकों प्रकार के सवाल उठने लगते हैं फोन पे बात करने के बाद मुलाकात के समय जरूरी यह होता है कि अपनी मुलाकात को खास कैसे बनाए।

तो चलिए जानते है पहली मुलाकात में इंप्रेशन बनाने के तरीके - 


1.
सबसे पहले आपको पहली मुलाकात के लिए रोमांटिक जगह तलाशनी होगी अगर आप लंच डेट प्लान कर रहें हैं तो ग्रीनरी या पूल साइड रेस्ट्रां अच्छा ऑप्शन है। वहीं डिनर डेट के लिए खुले आसमान के नीचे कैंडल लाइट डिनर से रोमांटिक कुछ भी नहीं है।

2. आपको अपने डेट के साथ मैजिकल मोमेंट बनाने के लिए कुछ ऐसा करना होगा जिससे वो पल थम जाए, सारा आस्मा सुहाना हो जाए, और आपका प्यार हमेशा के लिए आपका हो जाए।

3. पहली मुलाकात में सबसे अहम बात जिस पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना है, वो है आपका फर्स्ट इंप्रेशन। अंग्रेजी की उस कहावत को ध्यान में रखें जिसमें कहा गया है फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन। आप अपने लुक, अपने एटीकेट्स, अपने बिहेवियर से कुछ ऐसा जादुई माहौल बनाएं, जिससे सामने वाला इंप्रेस हो जाए और अगर सही इंप्रेशन जम गया, तो समझिए आपके प्यार की गाड़ी चल पड़ी।

4. कभी-कभी हम पहली मुलाकात को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्साइटिड हो जाते हैं और कुछ ना कुछ गड़बड़ हो जाती है ऐसे में आपको बिल्कुल रिलैक्स होना होगा 

5. यह बात हमेशा याद रखेंगे लड़के किसी भी नए माहौल या ना लोगों से मिलने से नहीं झिझकते बल्कि लड़कियां शर्मआती है इसलिए यह बेहद जरूरी है कि अपने पार्टनर को कंफर्टेबल फील कराएं यदि आप बातचीत के मामले में सही है तो समझिए आपका काम आसान हो गया क्योंकि लड़कियां लुक और स्टाइल के अलावा बात करने के तरीके पर बेहद ध्यान देती है तो अपने बोलने की स्टाइल को खुशनुमा बनाए।


रिपोर्टर : पूजा कुमारी, दिल्ली एनसीआर


("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान