पाटिल के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार : कांग्रेस

Swati Verma | Public Asia
Updated: 14 Apr 2022 , 20:31:53 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,। कांग्रेस ने कहा है कि कर्नाटक में खुदकुशी करने वाले ठेकेदार ने अपनी आत्महत्या के लिए राज्य के पंचायती राज मंत्री ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार मंत्री को पद से नहीं हटा रही है और इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सुसाइट नोट में भाजपा कार्यकर्ता और पेशे से ठेकेदार संतोष पाटिल ने कथित रूप से अपनी मृत्यु के लिए ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन राज्य तथा केंद्र की भाजपा सरकार इस मंत्री को बचाने में लगी है और उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने आत्महत्या से पूर्व नोट में लिखा है कि मंत्री 40 प्रतिशत कमीशन की मांग कर उसे तंग कर रहा था इसलिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है और इसके लिए मंत्री को दोषी बताया है।

प्रवक्ता ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने तथा परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने और घटना की जांच कराने की मांग की है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान