पीएम का रास्‍ता किराये के लोगों से कांग्रेस ने रोका:अमित शाह

Swati verma | public asia
Updated: 16 Feb 2022 , 17:15:32 PM
  • Share With



फिरोजपुर,। Amit Shah Rally:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिरोजपुर में भाजपा गठबंधन की रैली  मेंं पहुंच गए हैं और  इसे संबोधित करना शुरू कर दिया है। उन्‍होंने जय श्री राम और बोले से निहाल सत श्री अकाल के घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्‍होंने पिछले दिनों फिरोजपुर में प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने के बारे में बड़ी बात कही। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा किराये के लोगों के सहारे कांग्रेस ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता रोका। बता दें कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री के रास्‍ते को फिरोजपुर के पास एक ओवरब्रिज पर रोक दिया गया था और इसके बाद पीएम नरेन्‍द्र मोदी को वापस लौटना पड़ा था। इससे पहले अमित शाह रैली स्‍थल पर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के साथ पहुंचे। रैली में अमित शाह को केसरी पहनाकर सम्‍मानित किया। राणा गुरमीत सोढ़ी ने अमित शाह का स्‍वागत किया और पंजाबी की जगह हिंदी भाषण दे रहे हैं। उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए। राणा सोढ़ी ने हुसैनीवाला बार्डर को खोलने की मांग की। 

भाजपा उम्मीदवारवार गुरमीत सिंह सोढी ने अमित शाह से सीमावर्ती जिलों के लिए इंडस्ट्री लगाने की मांग की। टैक्स फ्री जोन बनाने को कहा। रैली के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा की गई है। रैली स्‍थल और उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं। 





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान