पीएम की सुरक्षा में चूक पर गृह मंत्रालय ने बनाई कमेटी

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 06 Jan 2022 , 22:10:07 PM
  • Share With



 नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा में चूक की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है। तीन सदस्यीय समिति का नेतृत्व सुधीर कुमार सक्सेना, सुरक्षा सचिव कैबिनेट सचिवालय करेंगे और इसमें आईबी के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह और एसपीजी के आईजी एस सुरेश शामिल होंगे। समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

उधर बठिंडा से फिरोजपुर के रास्ते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर स्थिति साफ होने लगी है। प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर से रैली स्थल पर जाने के तय प्लान के अलावा सड़क मार्ग के वैकल्पिक रूट चार दिन पहले ही तय कर लिए गए थे।इतना ही नहीं एक दिन पहले पंजाब पुलिस और एसपीजी ने पूरे मार्ग पर रिहर्सल भी कर ली थी। यह भी साफ हो गया है कि खुद पंजाब के डीजीपी ने सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री के काफिले को जाने की हरी झंडी दी थी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तय प्रोटोकाल के हिसाब से चूक के लिए पंजाब पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार, गृह मंत्रालय ने इस मामले में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है और जल्द ही इस पर कड़े और बड़े फैसले लिए जाएंगे।सुरक्षा इंतजाम पर हुआ था मंथन

प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, बठिंडा से फिरोजपुर के बीच वैकल्पिक सड़क मार्ग से जाने के लिए पंजाब पुलिस और एसपीजी के बीच एक और दो जनवरी को हुई एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक में सुरक्षा इंतजाम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी। बैठक में खुफिया रिपोर्टों पर विचार किया गया था जिनमें प्रधानमंत्री के काफिले को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की बात कही गई थी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान