पीएलआई योजना ने इस्पात क्षेत्र को ऊर्जा प्रदान की है : प्रधानमंत्री

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 18 Mar 2023 , 18:27:24 PM
  • Share With



प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा है कि आत्मानिर्भरता हासिल करने के लिए इस्‍पात बहुत महत्वपूर्ण है और पीएलआई योजना ने स्पष्ट रूप से इस क्षेत्र को ऊर्जा प्रदान की है तथा यह हमारे युवाओं और उद्यमियों के लिए अवसरों का सृजन करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट इस्पात मंत्रालय द्वारा विशेष इस्‍पात के लिए पीएलए योजना के अंतर्गत 27 कंपनियों के साथ 57 एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित एमओयू हस्ताक्षर समारोह के आयोजन से संबंधित केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट को साझा करते हुए ट्वीट किया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आत्मानिर्भरता हासिल करने के लिए इस्‍पात बहुत महत्वपूर्ण है। पीएलआई योजना ने स्पष्ट रूप से इस क्षेत्र को ऊर्जा प्रदान की है और यह हमारे युवाओं और उद्यमियों के लिए अवसरों का सृजन करेगी।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान