पुड्डुचेरी में कोरोना के 233 नए मामले, तीन की मौत

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 21 Jun 2021 , 14:07:07 PM
  • Share With



पुड्डुचेरी,  केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 233 नए मामले सामने आए और तीन लोगोें की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,080 और मृतकों का आंकडा 1726 हो गया है। इस अवधि में 7,349 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई जिनमें से 233 लोग संक्रमित पाये गए।

पुड्डेचरी क्षेत्र में कोरोना के 186, कराईकल में 30 और यानम में चार और माहे क्षेत्र में कोरोना के 13 मामले मिले हैं। पिछले 24 घंटों में 428 लोगों को स्वस्थ हाेने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इनमें से 319 लोग पुड्डुचेरी क्षेत्र, 88 कराइकल, नौ यानम और 12 माहे क्षेत्र के हैं। इस समय पुड्डुचेरी क्षेत्र में 472 , कराईकल में 38, यनम 27 और माहे क्षेत्र में 29 संक्रमितों का इलाज चल रहा है तथा 2803 मरीज घर में आइसोलशन में हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,14,847 हो गई है जिनमें से 1,09,562 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 1723 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

पुड्डुचेरी में कोराना संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.50 तथा रिकवरी दर 95.58 प्रतिशत है।

केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 4,14,157 लोगों को को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान