पुलिस और गांजा तस्करो में हुई मुठभेड़, 6 लाख कीमत के गांजा के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

शमीम सैफी | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 09 Oct 2020 , 18:55:28 PM
  • Share With



मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी थाना क्षेत्र में जबरदस्त मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली का शिकार बनकर घायल हो गया। जबकि उसके दूसरे साथी ने पुलिस कांबिंग के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया।

दरअसल पूरा मामला तितावी थाना क्षेत्र की मुकंदपुर झाल का है जहां पर तितावी थाना प्रभारी कपिल देव पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे तभी सेंट्रो कार में सवार बदमाशों को पुलिस ने रोका तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अरशद पुलिस की गोली का शिकार होकर घायल हो गया।

जबकि उसके साथी ने पुलिस कमिंग के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अरशद पुत्र याकूब ,आरिफ पुत्र सगीर निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना बुढाना बताया। मुठभेड़ के दौरान घटना स्थल पर पहुँचे सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा ने थाना प्रभारी से मुठभेड़ की जानकारी ली। सीओ राम मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की ये शातिर किस्म के अपराधी थे। ये लोग कार में लगी CNG किट में मादक पदार्थ भर कर तस्करी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 किलो गांजा, दो तमन्चे 315 बोर,भारी मात्रा में कारतूस व एक सेंट्रो कार बरामद की है।


ब्यूरो रिपोर्ट : शमीम सैफी, मुजफ्फरनगर

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान