पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

प्रदीप पण्डित | Reporter
Updated: 18 Sep 2020 , 21:00:25 PM
  • Share With



बुलंदशहर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लूट की घटना में वांछित चल रहे बदमाश से हुई पुलिस की मुठभेड़। साथी के साथ बाइक पर सवार होकर एक और घटना को अंजाम देने निकला था बदमाश मोहित। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ बदमाश मोहित। घायल बदमाश ने 14 सितंबर को दिन दहाड़े सिकन्दराबाद में लूट की घटना को दिया था अंजाम। मुठभेड़ के दौरान मोहित का साथी जैकी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार। बदमाश से एक तमंचा ज़िन्दा-खोखा कारतूस और बाइक बरामद, फरार बदमाश की तलाश के लिए की जा रही है कांबिंग। मुखबिर की सूचना पर सिकन्दराबाद पुलिस की सिरोधन रोड़ पर हुई मुठभेड़।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान