पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे एक लाख रुपए ठगी करने वाला निकला पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा

प्रीति बाथम | पब्लिक एशिया
Updated: 15 Sep 2021 , 21:06:03 PM
  • Share With



कानपुर। मामला बर्रा के रहने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा पंकज गुप्ता का है जो अपने आपको विधायक और पूर्व जिला अध्यक्ष को अपना बहुत करीबी रिश्तेदार बताता है जो अकबरपुर के शहजादपुर में रहने वाले शिवम गुप्ता के घर आता है और बताता है कि मैं भाजपा का मंडल अध्यक्ष हूं अगर तुम्हे पुलिस विभाग नौकरी करना है तो बताओ शिवम बेरोजगारी से तंग था उसने नौकरी करने के लिए हां कर दी फिर उसने  शिवम से 2018 वर्ष का पुलिस भर्ती के फार्म भरने को कहा तो पीड़ित शिवम ने पुलिस का फार्म भर दिया और शिवम गुप्ता तुरंत पंकज गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष से बताया कि भईया फार्म भर दिया तब पंकज ने बताया कि सात लाख की व्यवस्था कर लो और नौकरी लगवाने की गारंटी लेने लगा जिसके झांसे में पीड़ित का परिवार आ गया।

झांसे में आए पीड़ित पक्ष ने सिपाही की नौकरी लगवाने  के लिए सात लाख की व्यवस्था करने में जुट गए किंतु सात लाख की व्यवस्था न हो पाई तो पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने टोकन मनी के रूप में एक लाख रूपए लाने की डिमांड की और छः लाख बाद में देने को कहा तो शिवम ने 1 लाख की व्यवस्था कर रकम पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा को सुपुर्द कर दिया किन्तु जब शिवम गुप्ता की एक साल तक पुलिस विभाग में नियुक्ति नही हुई तो वह अपने रूपये वापस मांगने लगा लेकिन पूर्व मण्डल अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने आश्वासन दिया की तुम्हारा काम हो रहा है और समय को टालते रहे यह सब सुनते – सुनते पीड़ित के तीन साल कट गए जब शिवम थक गया तो उसने फिर फ़ोन कर मंडल अध्यक्ष से कहा कि मुझे पुलिस विभाग में नौकरी नही करनी है मुझे मेरे एक लाख वापस चाहिए इतना सुनते ही मंडल अध्यक्ष ने आपा खो दिया और पीड़ित पक्ष को धमकियां तक दे डाली और कहने लगे की तुम मेरी पहुंच नही जानते हो मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा जिसकी मोबाईल की रिकॉर्डिंग पीड़ित पक्ष वायरल कर दिया।

पीड़ित पक्ष ने कानपुर देहात के एसपी को प्रार्थना पत्र दिया और साथ ही उसने कानपुर कमिश्नर को भी अपनी आप बीती प्रार्थना पत्र में दर्शाया एवम् न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर – दर भटक रहा है अब देखना यह है कि पुलिस कब हरकत में आती है और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाती है या नही।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान