पूर्व नौकर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड,पुलिस ने दस घण्टे में ही दबोचे तीन लुटेरे

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 11 Sep 2021 , 19:29:09 PM
  • Share With



डिबाई। नगर में शुक्रवार को दिनदहाड़े किराना कारोबारी अंकुर अग्रवाल के घर हुई लूट का डिबाई पुलिस ने दस घण्टे में ही खुलासा कर दिया है। लूट के मास्टरमाइंड पीड़ित व्यापारी के पूर्व नौकर सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना लूट का माल भी बरामद कर लिया है। साथ ही बदमाशों से एक बाइक व अवैध असलाह भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों का चालान कर दिया है।
     बता दें कि शुक्रवार को नगर की नमक मंडी निवासी व्यापारी अंकुर अग्रवाल घर में पानी पीने के बहाने घुसे तीन बदमाशों ने उनकी वृद्ध माता को तमंचे की नोंक बंधक बनाकर लूटपाट की थी। बदमाश लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लेकर आराम से फरार हो गए थे। घटना के बाद पीड़ित परिजनों में दहशत व्याप्त थी साथ ही व्यापारी वर्ग में पुलिस प्रशासन की उदासीनता को लेकर रोष भी फैला हुआ था। मौके पर पहुंची सीओ वंदना शर्मा ने जल्द से जल्द घटना के खुलासे का दावा किया था जो उन्होंने पूरा करते हुए महज दस घण्टे में ही घटना का खुलासा कर दिया। साथ ही तीनों बदमाशो को भी गिरफ़्तार कर लूट का माल भी बरामद कर लिया। शनिवार को एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए  बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीम लगाई गई थीं। शनिवार को पुलिस ने कर्णवास रोड पर स्थित एक आम के बाग से तीनो बदमाशों को धर दबोचा। जबकि उनके एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम दीपक पुत्र सुभाष व जुबैर पुत्र महमूद निवासीगण मौ. चौधरी खेल तथा जैद पुत्र वाहिद निवासी मौ. कस्सावान थाना डिबाई बताया है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि अपने फरार साथी के साथ मिलकर।उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। 



इंसेट
नौ माह पहले ही छोड़ी थी नौकरी
घटना का मास्टरमाइंड जैद करीब 8-9 माह पूर्व अंकुर की दुकान पर नौकरी करता था, जिसका उनके घर आना जाना था। घटना वाले दिन जैद ने ही अंकुर की दुकान पर नजर रखी थी। फरार बदमाश ने द्वारा स्कूल से बच्चे लेने गई अंकुर की पत्नी पर नजर रखी थी। 




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान