पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण और संगम लाल का निधन

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 19 Apr 2021 , 15:17:26 PM
  • Share With



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे गोपाल कृष्ण सक्सेना का आज सुबह सोमवार को निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

परिजनों के अनुसार उन्हें साँस लेने में कठिनाई थी। कोरोना के लक्षण के कारण उन्हें बरेली भर्ती कराया गया था। आज सुबह 5:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
इसीतरह प्रतापगढ़ से पूर्व विधायक संगम लाल शुक्ला की भी मौत हो गई । वो 82 साल के थे तथा कुछ समय से बीमार थे । संगम लाल 1977 और 1989 में विधानसभा का चुनाव जीते थे ।श्री शक्ला समाजवादी चिंतक राम मनोहर लाेहिया के निकटस्थ थे ।
पीलीभीत में दिवंगत पूर्व विधायक के जयेष्ठ पुत्र रजत सक्सेना ने बताया कि वह उसी के पास लखनऊ में रह रहे थे। 16 अप्रैल को उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। उन्हें उपचार के लिए लखनऊ में स्थान रिक्त न होने के कारण बरेली के गंगाशील अस्पताल में 16 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। वे वहां आईसीयू में गहन उपचार में चल रहे थे।
पुत्र के मुताबिक उनकी कोरोना जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। चिकित्सको के अनुसार सांस लेने में कठिनाई आदि लक्षण कोरोना जैसे ही थे। इस बीच आज सुबह सोमवार को भोर में उनको पुनः से साँस लेने में दिक्कत होने लगी। तड़के 5:00 बजे उपचार के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली।
गोपाल कृष्ण सक्सेना पूरनपुर से 1996 से 2002 तक सपा से विधायक रहे थे। इसमें जनता दल व मेनका का समर्थन था। अगला विधान सभा चुनाव वे हार गए थे। 2004 से 2006 तक वे समाजवादी पार्टी में जिला अध्यक्ष पद पर रहे। उनके पिता स्वर्गीय हर नारायण सक्सेना भी पूरनपुर से दो बार विधायक रह चुके थे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान