पूर्व सांसद अरुण कुमार ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 30 Jun 2021 , 17:38:27 PM
  • Share With



पटना भारतीय सब लोग पार्टी (भासलोपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अरुण कुमार ने बिहार की राजधानी पटना में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 के पास अभ्यर्थियों पर कल की गई पुलिस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए इसे नीतीश सरकार का काला अध्याय करार दिया ।
श्री कुमार ने यहां बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 11 वर्ष पहले एसटीइटी की परीक्षा इसी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कार्यकाल में ली गई थी। परीक्षा का परिणाम आने के बाद भी अभ्यर्थी इंतजार करते रहे लेकिन सरकार की ओर से न्याय संगत जवाब नहीं मिला। इसी असंतोष को लेकर अभ्यर्थी जब कल राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे थे तब पुलिस की ओर से उन पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और राजनीतिक विफलता के कारण ही अभ्यर्थियों में असंतोष भर गया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया वह कल के भविष्य निर्माता हैं। एक साजिश के तहत सरकार शिक्षा के मंदिर को ध्वस्त करने में लगी है तभी तो 11 वर्ष पूर्व ली गई परीक्षा का फलाफल अभी तक अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि कोई 11 साल तक विधायक और सांसद नहीं बनते तो कई बार पार्टी बदल दिए होते।
श्री कुमार ने कहा कि पहले लोग शिक्षकों का अभिवादन करते थे लेकिन सुशासन की सरकार में उन पर लाठीचार्ज करवाया जा रहा है। इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही महिला शिक्षकों पर भी लाठीचार्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि एसटीइटी के अभ्यर्थी पिछले 11 वर्ष से इंतजार कर रहे थे और इसके बाद भी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी उन्हें धैर्य रखने को कह रहे हैं, यह हास्यास्पद है ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान