पेगासस जासूसी मुद्दा एक बहाना, विपक्ष चाहता है संसद का कामकाज रोकना : भाजपा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 28 Jul 2021 , 16:11:36 PM
  • Share With



नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि पेगासस जासूसी का मुद्दा एक बहाना है जिससे विपक्ष संसद का कामकाज रोकना चाहती है।
बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनके फोन में पेगासस नाम का हथियार डाल दिया गया है। अगर हथियार डाल दिया गया तो इतने दिन तक राहुल गांधी चुप क्यों बैठे रहे? उन्होंने एफआईआर दर्ज़ क्यों नहीं करवाई? यह कोई हथियार नहीं है। जो चीज नहीं है उसका हथियार बनाकर इन्हें संसद को रोकना है। आज जो विपक्ष में है, इन सभी की एक ही मंशा है अपने परिवार को बचाने की।”
उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे तो गांधी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे और जब संसद सत्र चल रहा है तो वह किसी भी विषय पर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं।
पात्रा ने कहा विपक्ष को कभी यह नहीं भूलना चाहिए कि देश सबकुछ देख रहा है। संसद में कौन की पार्टी क्‍या कर रही है जनता को सब सीधा प्रसारण दिखाई देता है।
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि केरल में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे तुष्‍टीकरण की राजनीति जिम्‍मेदार है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “आज कोरोना के 50 प्रतिशत से अधिक मामले केरल से आ रहे हैं। आंकड़ों के माध्‍यम से देखें तो केरल के अंदर 22 हजार मामले एक दिन में आए हैं। अखबारों ने केरल में बढ़ते मामलों पर लिखा है कि यह कोरोना की दूसरी लहर न होकर कोई नई लहर दिखाई पड़ती है। यह बहुत चिंता का विषय है। इसके लिए जिम्‍मेदार कौन है। केरल में कहीं न कहीं राज्य सरकार से गलती हुई है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान