पेट्रोल डीजल की कीमतों में टिकाव

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 16 Jul 2021 , 19:00:03 PM
  • Share With



नयी दिल्ली   अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमीआने के बावजूद शुक्रवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें यथावत रही।

गुरुवार को पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था।

दिल्ली में गुरुवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये और मुंबई में 107.54 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गई ।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली————— 101.54—————— 89.87

मुंबई-—————107.54—————— 97.45

चेन्नई—————-102.23-—————--94.39

कोलकाता————101.74—————-—93.02





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान