पेड पौधो का मानव जीवन में विशेष महत्व वातावरण शुद्वि के लिए पौधारोपण जरूरी ।

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 26 Jun 2021 , 17:48:21 PM
  • Share With



ग्लोबल वार्मिगं  को रोकने के लिये अधिक से अधिक पेड़ लगाये : सुषमा कन्हेली
रोहतक,धरा को हरा भरा बनाने के लिये व ग्लोबल वार्मिगं को 
 कम करने के लिए आज जन अधिकार रक्षक मंच के तत्वाधान में गांधी आश्रम
रोहतक के प्रांगण में  पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई । समाज सेविका
सुषमा कन्हेली ने अपने जन्मदिन पर  अशोका, फईकस, त्रिवेणी (बड़, पीपल
एवं नीम) लगाकर  आमजन से अपील करी कि हर खुशी के अवसर पर पौधा रोपण जैसा
पुनीत कार्यं अवश्य करें ।  समाज सेविका सुषमा कन्हेली ने कहा  कि वृक्ष
पुत्र के समान हैं । जितना पौधा लगाना जरूरी है उससे ज्यादा उसकी देखभाल
जरूरी हैं ।  वृक्ष धरती का आभूषण है । हम नियमित पौधारोपण करें तो धरती
को हरा भरा बनाने में हम अपना योगदान दे सकते हैं, ऐसे में पौधारोपण जैसा
पुनित कार्य जीवन का एक हिस्सा होना चाहिए ।  रणबीर सिंह आयज़् पूवज़्
सदस्य हरियाणा सरकार हाई पावर कमेटी ने कहा कि  वृक्षारोपण विस्तार किसी
संस्था एवं व्यक्ति के एकल प्रयास से संभव नहीं अपितु जनता में प्रकृति
के प्रति जागरूकता एवं प्रेम उत्पन्न व जन जन के हदय में स्नेह व संवेदना
जागृत करने से ही संभव हो सकता है । पेड लगाओ धरा बचाओ  अभियान पूरे
मानसून चलेगा । उन्होंने नागरिको से अपील की कि इस पावन कार्य मे सब आगे
आकर अपना योगदान दे और ज्यादा से ज्यादा पोधे लगाकर धरती को हरा - भरा
बनाने मे सहयोग करे । अखिल भारतीय जनअधिकार मंच के प्रधान महासचिव ललित
मोहन सैनी ने कहा कि  उनका मूल उद्वेश्य शहर को हरा भरा बनाना हैं ।
इसमें सभी ने अपनी निश्चित भागेदारी निभानी हैं ।   समाज सेविका सुषमा
कन्हेली ने कहा  कि  सेहत और स्वास्थय को बेहतर रखने में पेड़ पौधे की
अहम भूमिका हैं, क्योंक् िपेड़ पौधे से ही हमे आक्सीजन मिलता है जो जीवन
के लिए जरूरी हैं । उन्होने कहा कि पौधारोपण भी पर्यावरण और स्वच्छता से
जुड़ा हैं । वायुमंडल को शुद्व रखने में पेड़ पौधे की अहम भूमिका हैं ।
इस अवसर पर त्रिवेणी (बड़, पीपल एवं नीम), अमरूद, एलस्टोनिया इत्यादि
पौधे लगाएं  गये ।  पेड पौधों से वातावरण शुद्व होता है और पेड़ पौधे से
हमे प्राणदायक आक्सीजन प्राप्त होती हैं । इस अवसर पर मा. शिवकुमार शमा
रिढ़ाउ, जगत सिंह भौरिया, मदन मोहन एफ ओं., सुरेन्द्र फरमाणा, विरेन्द्र
सिंह, बिजेन्द्र खिड़वाली, विकास चिडि़, प्रवीण आय एडवोकेट, संजय इत्यादि
ने  पौधारोपण कायज़्क्र  म में सहयोग दिया ।

 
 





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान