प्रकाश अंबेडकर से गठबंधन खत्म होने पर बोले संजय राउत,ये तो एकतरफा फैसला है

स्वाति वर्मा | पब्लिक एशिया
Updated: 24 Mar 2024 , 15:47:34 PM
  • Share With



 मुंबई। Sanjay Raut on union लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची है।वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने बीते दिन शिवसेना (यूबीटी) से गठबंधन खत्म होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन अब अस्तित्व में नहीं है। अब गठबंधन खत्म होने पर संजय राउत ने इसे "एकतरफा निर्णय" बताया है।

संजय राउत बोले- सही काम कर रहा था गठबंधन

राउत ने कहा कि जब एक साल से अधिक समय पहले उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर ने अपने गठबंधन की घोषणा की थी, तो आगामी लोकसभा चुनाव एजेंडे में नहीं थे। उन्होंने कहा, हमारा गठबंधन मूल रूप से विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मिलकर काम कर रहा था। राउत ने कहा कि गठबंधन अच्छे इरादों के साथ किया गया था।

पहले उद्धव ठाकरे से ही कर लेते बात...

राउत ने कहा कि अंबेडकर को ऐसी घोषणा करने से पहले ठाकरे के साथ चर्चा करनी चाहिए थी। यह एकतरफा और दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर के पोते वीबीए प्रमुख को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

राउत ने कहा, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) द्वारा प्रकाश अंबेडकर को महाराष्ट्र में चार सीटों की पेशकश अभी भी बनी हुई है।

सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए ने पिछले साल जनवरी में गठबंधन की घोषणा की थी।

प्रकाश अंबेडकर की वीबीए लोकसभा चुनाव के लिए एमवीए के तीन सहयोगियों-शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के साथ हाथ मिलाने पर विचार कर रही है। हालांकि, सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अब तक बेनतीजा रही है।









रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान