प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चूक के कारणों की जा रही है जांच:कमलनाथ

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 06 Jan 2022 , 19:30:53 PM
  • Share With



भोपाल,। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है, जांच में सब बातें सामने आ जाएंगी।

 कमलनाथ ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रधानमंत्री की रक्षा, श्री मोदी हो या फिर कोई और प्रधानमंत्री हो, यह बहुत महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री की ही सुरक्षा ना हो पाए तो पूरे विश्व में देश की बदनामी होती है। इसके क्या कारण रहे, इस पर हमें जाना होगा, अंत में फ़ैसला तो एसपीजी ही करती है। प्रधानमंत्री ने कौनसा रूट चेंज किया, कितना समय मिला, रूट चेंज के बाद व्यवस्था हो सकती है या नही, इस पर कदम तो एसपीजी को ही उठाना थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहा है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे, वो लोग कौन थे, यह लोग कैसे वहां तक पहुंचे। कोई भी नेता बिना व्यवस्था के प्रधानमंत्री के पास नहीं पहुंच सकता है। इस मामले में जांच हों रही है। गृह मंत्रालय और राज्य सरकार दोनों जांच कर रही है और जांच में सब बातें सामने आ जाएगी।

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयान को लेकर श्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा नेताओं के पास कहने को कुछ नहीं है, इसलिए जो कुछ होता है, वह उसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बता देते हैं। उन्हें तो हमेशा से ही विश्वास है कि उनके कारण कुछ नही होता है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान