प्रयागराज मे महाकुंभ की तैयारियां अभी से शुरू

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 01 Oct 2020 , 15:55:21 PM
  • Share With



प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोरों पर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोई भी तैयारी अधूरी और अस्थाई नहीं होनी चाहिए उनका कहना है कि ऐसे बहुत से आयोजन हैं जो भव्य होते हैं लेकिन जो शोभा महाकुंभ में होती है उतनी किसी में नहीं इसके लिए आयोजन में सरकार और सरकारी मशीनरी जी जान से लगती आई है वैसे तो महाकुंभ के लगने में अभी 4 साल का समय है लेकिन तैयारियां अभी से शुरू हो गई है और यह तैयारियां अभी से शुरू की गई चौकी 2019 में अर्ध कुंभ का भी आयोजन उत्तर प्रदेश की सरकार में कुछ ऐसे ही किया था महाकुंभ को भव्य शानदार और सफल आयोजन देख दुनिया दंग रह जाए और यही कारण है कि महाकुंभ को लेकर कार्य योजना अभी से तैयार की जा रही है इस महाकुंभ में सफाई, बिजली, पेयजल सुरक्षा और अन्य ऐसी सुविधा श्रद्धालुओं को पहली बार मिली जो इससे पहले के आयोजनों में इतने व्यापक पैमाने पर उपलब्ध नहीं हो पाती थी महाकुंभ के इस भव्य आयोजन को तैयार करने के लिए सरकार ने 4 साल पहले ही योजना के तहत सूचीबद्ध कर दिया है जिससे कि महाकुंभ के आयोजन में कोई कमी ना रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान