प्रियंका और राहुल गांधी हाथरस की पीड़िता से मिलने ग्रेटर नोएडा पहुंचे पुलिस ने रोका

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 01 Oct 2020 , 15:05:31 PM
  • Share With



हाथरस गैंग रेप के बाद जगह-जगह पर प्रदर्शन जारी है राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक मनीषा वाल्मीकि के न्याय की आवाज़ जोरों शोरों पर है वही राहुल गांधी भी गैंग रेप मामले को लेकर भड़के हुए हैं वह जब हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया तब वह कार से निकले और पैदल ही चलना शुरू कर दिया कुछ दूर चलने के बाद पुलिस ने फिर से रोका तो प्रदर्शन में धक्का-मुक्की होने के कारण राहुल गांधी जमीन पर गिर गए गिरने के बाद राहुल का कहना है कि पुलिस ने उन्हें गिरा दिया लाठीचार्ज की और मुझे धक्का दिया मैं पूछना चाहता हूं कि केवल देश में चलने का है नरेंद्र मोदी जी को ही है क्या आम आदमी रास्ते पर नहीं चल सकता साथ ही राहुल गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे और उनका यह भी कहना है कि हमें उनसे मिलने से कोई नहीं रोक सकता ग्रेटर नोएडा से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है। उधर, हाथरस प्रशासन ने जिले में 31 अक्टूबर तक के लिए धारा 144 लगा दी। हाथरस की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। पीड़ित परिवार के गांव में बैरिकेड लगाए गए हैं। हाथरस गैंग रेप मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर तंज कस लिया है और सरकार को सवाल के कटघरे में खड़ा कर रही हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान