प्रियंका लखनऊ पहुंची,मंगलवार से शुरू होगा मैराथन बैठकों का सिलसिला

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 28 Sep 2021 , 11:00:50 AM
  • Share With



लखनऊ। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार शाम तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच गयी। सितम्बर के महीने में श्रीमती वाड्रा का यह दूसरा दौरा है। कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने कहा कि कांग्रेस महासचिव शाम तीन बजकर 15 मिनट पर सामान्य उड़ान से अमौसी हवाई अड्डा पहुंची। उनकी आगवानी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने की। हवाई अड्डे से वह अपने प्रवास स्थल सीधे कौल हाउस के लिये रवाना हो गयी।


श्रीमती वाड्रा मंगलवार और बुधवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनायेंगी। उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम अभी अंतिम नहीं है। अपने प्रवास के दौरान वह रायबरेली और अमेठी भी जा सकती हैं।


श्री हैदर ने बताया कि अपने मौजूदा दौरे में श्रीमती वाड्रा कांग्रेस की यात्राओं को अंतिम रूप देंगी। वह विधानसभा के लिये प्रत्याशियों की पहली सूची की भी समीक्षा कर सकती हैं। कांग्रेस ने उम्मीदवारी के इच्छुक कार्यकर्ताओं के लिये आवेदन की तारीख बढा कर दस अक्टूबर कर दी है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव 13 सितम्बर को पांच दिनों के लिये उत्तर प्रदेश आयी थी।


कांग्रेस“हम वचन निभायेंगे’ की टैग लाइन के साथ 12 हजार किमी की यात्राओं का आयोजन करने जा रही हैं हालांकि इसे पितृपक्ष को ध्यान में रखकर फिलहाल टाल दिया गया है। पितृपक्ष के तुरंत बाद चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण इस यात्रा के शुरू होने की तारीख का एलान किया जा सकता है। यात्रा के तहत हर मंडल में एक बड़ी जनसभा करने की भी तैयारी कर रही है। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान