प्लाईवुड फैक्ट्री पर 2.62 लाख का जुर्माना

Avdhesh Kumar Tyagi | Public Asia
Updated: 01 May 2022 , 18:44:54 PM
  • Share With



हापुड़,ब्यूरो

हापुड़। जनपद के धौलाना के यूपीएसआईडीसी में संचालित प्लाईवुड फैक्ट्री द्वारा प्रदूषण फैलाने के चलते विभाग ने दो लाख 62 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में जल शोधन के लिए लगाई गई ईटीपी भी मानक के अनुसार नही थी, प्लाईवुड फैक्ट्री का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि फैक्ट्री के अंदर से निकलने वाला गंदा पानी किसानों की फसल को खराब कर रहा है। प्रदूषण फैलाने के मामले में प्लाईवुड फैक्ट्री पर दो लाख 62 हजार रूपए का जुर्माना किया गया। वही औद्योगिक क्षेत्र का जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शनिवार को निरीक्षण किया और जिंदगी देख नाराजगी जाहिर की अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान