फर्जी दस्तावेजों बनाकर जमीन बेचने वाले आधे दर्जन धोखेबाज गिरफ्तार

प्रवीन कुमार | पब्लिक एशिया
Updated: 10 Aug 2021 , 20:14:24 PM
  • Share With



साहिबाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि करोड़ों की जमीन को अपना बताकर धोखाधड़ी से बेच दिया करते थे पुलिस ने ऐसे गिरोह में शामिल छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया की अर्थला मेट्रो स्टेशन के पीछे पड़ी जमीन को अपनी बताकर लोगों को बेचने वाले ऐसे आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों में से गिरोह के सरगना राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अर्थला मेट्रो स्टेशन के पीछे पड़ी खाली जमीन के मैंने फर्जी दस्तावेज बनवा कर इस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया फिर करोड़ों की जमीन को बेचने के लिए मैंने अपने साथियों की मदद से वीडियो कॉल के माध्यम से वार्ता करता हु और फर्जी दस्तावेजों को व्हाट्सएप के माध्यम से उनके नंबरों पर भेजकर उनको गुमराह कर देता हूं ओर और उनसे जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेता हूं ओर साथ में उसके बगल में खाली पड़ी जमीन को भी अपनी बताकर लोगो से धोखा देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनसे रुपये ऐंठ लेने और बेचने का प्रयास कर  करता हु । पकड़े गए अभियुक्त सरगना  राजकुमार अग्रवाल, संजय कुमार,हरेंद्र सिंह,विजय शर्मा,रजनीश ओर अरुण चौधरी यह सभी साहिबाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। 




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान