फिट इंडिया मूवमेंट को पूरा हुआ एक साल प्रधानमंत्री मोदी ने दिया फिटनेस मंत्र

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 25 Sep 2020 , 19:23:28 PM
  • Share With



वैसे तो आप सभी जानते हैं फिट रहना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है इससे शरीर की पर्सनैलिटी आकर्षित लगती है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट फिटनेस के लिए तैयार की गई मुहिम है जिसको आज 1 साल पूरा हो चुका है और इस समक्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने दिया फिटनेस का मूल मंत्र चलिए जानते हैं क्या है प्रदेश का मूल मंत्र प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि फिटनेस की डोज 1 घंटा रोज मोदी जी का कहना है कि फिट है ना उतना मुश्किल नहीं है जितना लोग समझते हैं फिट इंडिया मूवमेंट से कई कलाकार भी जुड़े हैं जैसे विराट कोहली वैसे तो फिटनेस मंत्र मैं सभी का स्वास्थ्य और सुख छिपा है फिर वह चाहे योग हो या फिर बैडमिंटन आप चाहे खेल के द्वारा फिट रहें या योग के द्वारा कम से कम 30 मिनट में रोज कीजिए संसार में श्रम सफलता भाग्य सब कुछ आरोग्य पर ही निर्भर करता है और यदि स्वास्थ्य है तभी भाग्य है और तभी सफलता भी है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान