फिलीपींस में विमान हादसे में मरने वालों की 29 हुई

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Jul 2021 , 17:19:47 PM
  • Share With



मनीला,  दक्षिणी फिलीपींस में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त सैन्य विमान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है। इस विमान हादसे में 50 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
सेना अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 17 जवान अभी भी लापता हैं। सेना का सी-130 हरक्यूलिस विमान हवाई पट्टी पर उतरने के प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
फिलीपींस के रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने बताया कि विमान दुर्घटना में 29 जवानों की मौत हो गयी और अन्य 50 घायल हो गए हैं जबकि 17 लोग अभी भी लापता हैं।
श्री लोरेंजाना ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक विमान में 92 लोग सवार थे, जिनमें तीन पायलट और अन्य चालक दल के सदस्य शामिल थे। कई यात्रियों ने हाल ही में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण में स्नातक किया था और क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने वाले एक संयुक्त कार्य बल के हिस्से के रूप में अशांत जोलो द्वीप में तैनात किए जाने थे।
वायु सेना ने कहा, “राहत एवं बचाव कार्य जारी है।” यह दुर्घटना सुलु प्रांत के पाटीकुल में हुयी है तथा तस्वीरों में पेड़ों के बीच विमान के मलबे से आग की लपटें और धुआं निकलते हुए दिखाई दे रहा है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान