फीस के नाम पर निजी स्कूलों की लूट के चलते अभिभावकों और बच्चों ने किया प्रदर्शन

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 09 Dec 2020 , 12:23:58 PM
  • Share With



चंडीगढ़ :आज पेरेंट्स यूनिटी फॉर जस्टिस के बैनर तले स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने निजी स्कूलों की लूट और चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग की ओर से इस लूट पर अनदेखी के खिलाफ डीईओ दफ्तर, सैक्टर 19 के बाहर ज़ोरदार रोष प्रदर्शन किया । 

अपने बच्चों सहित इकट्ठा हुए अभिभावकों का कहना था वह लाकडाउन के समय से ही निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी, नाजायज़ फीस वसूली, बच्चों को फीस के लिए तंग करने, उन्हें ऑनलाइन ग्रुप में से निकालने आदि मुद्दों पर सैंकड़ों शिकायतें शिक्षा विभाग को भेज चुके हैं लेकिन अभी तक निजी स्कूल माफिया पर विभाग की ओर से कोई कार्यवाई नहीं की गई । जब भी पेरेंट्स यूनिटी फार जस्टिस के प्रतिनिधि पेरेंट्स की इन शिकायतों को लेकर शिक्षा विभाग या अन्य अधिकारियों के पास जाते हैं तो उन्हें अधिकारियों द्वारा अपना पल्ला झाड़ते हुए एक से दूसरे फिर तीसरे अफसर को मिलने के लिए चक्कर लगवाया जाता है । इसीलिए आज वह मजबूर हो कर शिक्षा विभाग के दफ्तर पर सीधे बातचीत व जवाबदेही के लिए आए हैं ।

प्रदर्शन में पहुंचे प्रसिद्ध समाज सेवी सतनाम सिंह दाऊँ ने बताया कि वह पिछले कई सालों से निजी स्कूलों की बेनियमियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते आ रहे हैं लेकिन इस करोना लाकडाउन में स्कूलों ने जितनी लूट मचाई है उतनी उन्होंने कभी नहीं देखी  । अभिभावकों की कमाई पर लाकडाउन के नुकसान के बावजूद स्कूलों द्वारा फीस में कोई रियायत नहीं दी गई । और अब तो अगले सैशन के लिए स्कूलों की फीस 8 से 16 फीसदी बढ़ाने की मंजूरी भी स्कूलों ने चंडीगढ़ प्रशासन से ले ली है जबकि स्कूलों का खर्चा अभी नामात्र का हो रहा है, बहुत सारे अध्यापकों व अन्य स्टाफ को भी निजी स्कूलों ने निकाल दिया है लेकिन तब भी पेरेंट्स से पूरी, बल्कि अब बढ़ी हुई फीस वसूलने के हर हथकंडे अपना रहे हैं । ऊपर से किसी भी निजी स्कूल ने आज तक अपनी बैलेंस शीट नहीं दिखाई है जिस से साबित होता है कि इन स्कूल माफिया को लाकडाउन में भी कोई नुकसान नहीं हुआ । अतः हम आज धरने पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं ।

धरने में पहुंची सौपिन्स स्कूल की अशिता ने कहा कि स्कूल द्वारा उन के बच्चों को बार-बार ऑनलाइन क्लास से हटाकर उन्हें मजबूर किया जा रहा है । शिशु निकेतन सैक्टर 43 के मुनीश ने कहा कि उनका स्कूल पीटीएम के नाम पर स्कूल बुलाकर फीस के लिए दबाव बना रहा है । 
आज के इस धरने पर पेरेंट्स यूनिटी फार जस्टिस के मनीष सोनी व सहयोग देने के लिए मोहाली पेरेंट्स ऐसोसिएशन के हिरदेपाल सिंह भी पहुंचे हुए थे ।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान