बगराम एयर बेस से अमेरिकी सेनाओं की वापसी का स्वागत : तालिबान

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 02 Jul 2021 , 17:20:42 PM
  • Share With



काबुल, तालिबान मूवमेंट ने अफगानिस्तान के बगराम हवाई अड्डे से अमेरिकी सेना की वापसी का स्वागत किया है और कहा है कि सभी विदेशी सैनिकों को देश छोड़ देना चाहिए। तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने स्पूतनिक से बातचीत में शुक्रवार को यह प्रतिक्रिया दी।
मुजाहिद ने कहा,“हम बगराम से सभी अमेरिकी बलों की निकासी को एक सकारात्मक कदम मानते हैं और देश के सभी हिस्सों से विदेशी बलों की वापसी की मांग करते हैं। यह उनके और अफगानों दोनों के हित में है। अफगान पूरी तरह से विदेशी बलों की वापसी के साथ शांति और सुरक्षा के करीब जा सकते हैं।”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान