बजट में निजी क्षेत्रों को बढ़ावा दिया गया:द्रमुक

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 01 Feb 2022 , 17:48:33 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।द्रविड मुनेत्र कषगमन (द्रमुक) नेता तिरुचि शिवा ने मंगलवार को कहा कि आम बजट 2022-23 में गरीबों और किसानों के लिए कुछ भी नहीं है, इसमें केवल निजी क्षेत्र को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया गया है।

शिवा ने को बताया, “यह बजट बेहद निराशाजनक है। सरकार ने केवल निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिया है। आंकड़े यह बताते हैं कि पहले निजी क्षेत्र से निवेश नहीं आया है, तो फिर निजी क्षेत्र को अधिक प्रोत्साहन क्यों दिया जा रहा है जिन्होंने अपेक्षित स्तर तक निवेश नहीं किया है?”

उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में विनिवेश को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा, “आर्थिक सर्वेक्षण में कल कहा गया था कि एलआईसी लाभ कमा रही है, तो फिर आप इसे कमतर क्यों आंक रहे हैं?”

उन्होंने कृषि पर बात करते हुये कहा कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा, भले ही मौजूदा कृषि लागत काफी बढ़ चुकी है।

बजट में प्रस्तावित नदियों को आपस में जोड़ने की कई परियोजनाओं में गोदावरी और कावेरी को जोड़ने के सरकार के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा, “गोदावरी और कावेरी नदियां दूर-दूर हैं और दूर-दराज के हिस्सों में बहती हैं, जबकि इंटरलिंक को पांच राज्यों में से होकर गुजरना होगा ऐसे में मंजूरी कैसे मिल पायेगी? वहीं तमिलनाडु सरकार ने राज्य में नदियों को जोड़ने के लिए धन की मांग की है, जो नहीं दिया गया है।” उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में 60 लाख नौकरियों के सृजन के सरकार के दावे से अर्थव्यवस्था को लाभ नहीं पहुंचेगा।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान