बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा:जयंत सिन्हा

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 01 Feb 2022 , 17:53:13 PM
  • Share With



नयी दिल्ली । पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है जो भविष्य के भारत के अमृत काल को लाने का ब्लू प्रिंट है।

सिन्हा ने यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में कहा कि बजट में निवेश पर ज़ोर दिया गया है और इसमें बहुत बढ़ोतरी की गई है। इससे रोजगार का सृजन होगा और राज्यों को भी काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा ट्रांसमिशन और हरित अर्थव्यवस्था के लिए काम किया गया है, जो काफी अच्छी बात है।

सिन्हा ने कहा कि इस बजट से हमारी नीतियों में स्थिरता रहेगी। इस बजट से हमने अपनी प्राथमिकताओं को नई गति देने का कार्य किया है।

पूर्व वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि $उत्पादन लिंक प्रोत्साहन’ योजना के लिए भी बजट में दो लाख करोड़ रुपए दिया गया है। 60 लाख लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। नीतियों में बदलाव नहीं होने के चलते महंगाई भी काबू में रहेगी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान