बजरंग दल हिन्दुस्तान के कार्यकर्त्ताओं ने खखरेरू थाना का किया घेराव

Avaneesh Kumar | Public Asia
Updated: 11 Sep 2021 , 18:47:12 PM
  • Share With



धाता /फतेहपुर बजरंग दल हिंदुस्तान के बढ़ते कदम पौली गांव में हुए गोकशी के मामले में पुलिस के द्वारा अभियुक्तों को मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के विरोध में बजरंग दल हिंदुस्तान प्रदेश अध्यक्ष रवि पांडे एडवोकेट व जिला अध्यक्ष पुष्कर साहू एडवोकेट के नेतृत्व में खखरेरू थाने का घेराव किया गया पुलिस के विरोध में नारेबाजी की गई और थाना प्रभारी से मिलकर उनके द्वारा दिए गए अपराधियों को संरक्षण का विरोध किया गया उनसे कहा गया कि उन अपराधियों का गोकशी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए और आगे प्रशासन के द्वारा गौ हत्या धर्म परिवर्तन हिंदुत्व के विरोधियों को संरक्षण दिया गया तो संगठन बजरंग दल हिंदुस्तान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और विशाल आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर गौ रक्षा जिला अध्यक्ष, आशीष शुक्ला, फतेहपुर उपाध्यक्ष, राममिलन अग्रहरी, मंडल सलाहकार, रामविलास मिश्रा, खागा तहसील युवा विंग अध्यक्ष, विकास मोदनवाल, शिवाकांत मिश्रा, अनिल कुमार, अशोक कुमार, जीतू शुक्ला, राजू सोनकर, राजू तिवारी, राजेश विश्वकर्मा ,अभय सिंह ,तस्यम केसरवानी, सुनील सोनकर, गोपी किशन, मुकेश, घनश्याम कुमार, बबलू निर्मल, अनिल सक्सेना, रितिक कुमार, संगठन के हजारों लोग उपस्थित रहे |




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान