बडे ही धूमधाम से मनाया गया,जायंट्स सेवा सप्ताह का समापन समारोह

दिनेश सक्सेना | पब्लिक एशिया
Updated: 24 Sep 2023 , 18:36:53 PM
  • Share With



संभल/बहजोई समस्त जायन्ट्स ग्रुप बहजोई के द्वारा जायन्ट्स सेवा सप्ताह का समापन समारोह बहजोई के पांचो समूहों यथा-- जायंट्स ग्रुप बहजोई, जायंट्स ग्रुप महिला जागृति, जायंट्स ग्रुप महिला जीवन धारा, जायंट्स ग्रुप स्टार आदि के के द्वारा *जायन्ट्स महान दिवस* के रूप में धूमधाम से मनाया गया। 

ज्ञातव्य है कि दिनांक 17 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक प्रत्येक दिन एक सेवा कार्य जायन्ट्स समूह द्वारा किया गया। जायन्ट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत किए गए कार्य निम्नवत रहे।17 सितंबर को नगर पालिका पार्क निकट देवी मंदिर में पौधारोपण किया गया। 18 सितंबर को सादातबाड़ी गौशाला में सदस्यों द्वारा गौ सेवा के लिए हरा चारा और अन्य खाद्य सामग्री भेंट की गई। 29 सितंबर आकांक्षा ब्यूटी पार्लर ऊपर कोर्ट में *गणेश उत्सव* मनाया गया। 20 सितंबर को चंद्रपाल आर्य आदर्श कन्या विद्यालय बहजोई में छात्रों को *पाठ्य सामग्री वितरित* की गई। 21 सितंबर को अंबेडकर विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल बहजोई में छात्राओं का *नेत्र परीक्षण* किया गया। 22 सितंबर को हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं के मध्य *खेल प्रतियोगिता* रखी गई। इस अवसर पर जायन्ट्स समूह के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न हस्तियों को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में राजेश शंकर राजू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। *अजय कुमार आयरन सचिव महाविद्यालय बहजोई विशिष्ट अतिथि* के रूप में *प्रतिभा आर्य जी* प्रबंधक चंद्रपाल आर्य आदर्श कन्या विद्यालय, *डॉक्टर रश्मि वार्ष्णेय*( नेत्र चिकित्सक,), आशा चौहान प्रधानाचार्य हीरा देवी तोताराम इंटर कॉलेज, *डॉ बी.के गुप्ता* प्राचार्य बहजोई महाविद्यालय बहजोई, राजकुमार गोयल प्रधानाचार्य अंबेडकर विद्या मंदिर जूनियर स्कूल बहजोई, मनमोहन वार्ष्णेय ने पत्रकारिता, त्रिवेंद्रम शर्मा पत्रकारिता, सुनील कुमार पत्रकारिता रूपक गोयल पत्रकारिता, कुलदीप गुप्ता पत्रकारिता दिनेश सक्सेना पत्रकारिता, अंकुर गोयल पत्रकारिता। इसके साथ-साथ नंदिनी वार्ष्णेय को उनकी बेस्ट रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया।

मंचासीन व्यक्तिगत में चारों जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष, सुशील वार्ष्णेय, डॉली वार्ष्णेय, बबीता शर्मा, मीनू यादव आदि ने अपने समूहों के द्वारा किये गए सेवा कार्यो को विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि राजेश शंकर राजू ने जायन्ट्स ग्रुप बहजोई के द्वारा किए गए सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जायन्ट्स ग्रुप समाज हित के कार्यो में आगे और भी मील के पत्थर स्थापित करेगा
 इस अवसर पर डॉ उमेश अग्रवाल, अनीता श्रीवास्तव, सुशील कुमार वार्ष्णेय,दीपक गोस्वामी चिराग ' रूप किशोर बजाज सौरभ सर्राफ,नंदनी वार्ष्णेय रश्मि शर्मा,उमा बुर्जवाल,अंकुर बजाज बबीता शर्मा शिखा वार्ष्णेय डॉली गुप्ता, मीनू वार्ष्णेय बंटी सर्राफ,कमलेश अशोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कुमार वार्ष्णेय और संचालन दीपक गोस्वामी 'चिराग ' ने किया।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान