बदमाशों के हौंसले बुलंद,नोटो से भरा बैग शीशा तोड़ कर ले गये चोर

Avdhesh Kumar Tyagi | Public Asia
Updated: 28 Apr 2022 , 19:31:41 PM
  • Share With



हापुड़,ब्यूरो

हापुड़। जनपद में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है जहां एचपीडीए के बाहर खड़ी एक गाड़ी का शीशा तोड़कर बदमाशों ने कार में रखा नोटो से भरा बैग चुरा लिया और फरार हो गए। मामले की सूचना पीड़ित पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

बता दे कि हेमराज त्यागी एचपीडीए में चेक जमा करने आए थे, इससे पहले वह बैंक गए और 50 हजार रूपए निकाले। हेमराज का कहना है कि उनकी गाड़ी में सवा दो लाख रूपए एक बैग में रखे हुए थे। जैसे ही वह अपनी स्पिफ्ट कार को एचपीडी के बाहर पार्क कर अंदर घुसे तो बदमाश ने शीशातोड़कर नोटों से भरा बैग उड़ा लिया और फरार हो गए। शीशा टूटने पर हुई आवाज से वाहन स्वामी गाड़ी की ओर भागा लेकिन तब तक बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान