बदायूं में चालक की हत्या कर ट्रक लूटने की घटना का खुलासा,चार गिरफ्तार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 13 Jul 2021 , 17:11:47 PM
  • Share With



बदायूं,..उत्तर प्रदेश के बदायूं में चालक की हत्या कर स्पेयर पाट्र्स लदे ट्रक को लूटने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र में बदमाशों ने 10 जुलाई को मारुति के पार्ट्स से लदे ट्रक चालक की सिर कुचकर हत्या कर ट्रक लूट लिया था । बदमाश उसके शव हाइवे के किनारे फेंक कर फरार हो गये थे। जिसकी शिनाख्त ट्रक चालक मिंया मोहम्मद के रुप में हुई थी।
उन्होंने बताया कि चालक के फोन की कॉल डिटेल से पता लगा मृतक की गांव के पास कुछ लोगो से आखिरी बार बात हुई थी। इसलिए उन लोगों तक पहुंचने की चुनौती पुलिस के सामने थी। घटना की एक-एक कड़ी जोड़कर पुलिस ने चार आरोपियों मास्टर माइंड मोहित,आसिफ ,बंटी और धारा सिंह को कल रात गिरफ्तार कर लिया।
.वर्मा ने बताया कि हत्यारो की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त प्लास भी बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पता था कि ट्रक में एसी लाये जाते हैं, लेकिन इस बार मारुति के पार्ट्स लदे थे। राजमार्ग पर पुलिस की गस्त होने के कारण घटना के बाद पकड़े जाने के भय से ट्रक को हाइवे पर ही छोड़ कर फरार हो गए थे। चारो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस घटना में शामिल दो लोगो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस घटना का खुलासा करने वाले पुलिस दल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बतौर इनाके दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान